-सांसद संजय सेठ की पहल पर बनी सहमति
रांची। सासंद संजय सेठ, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता विनय जयसवाल के नेतृत्व में निदेशक कार्मिक, निदेशक उत्पादन के साथ ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान, एचइसी मजदूर संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद और सप्लाई ठेका श्रमिक संघ के महामंत्री उदय शंकर के साथ वार्ता हुई। इसमें रामनवमी, ईद और सरहुल को देखते हुए सभी कर्मचारियों को डेढ़ महीने का वेतन और दो महीना का बैंक लोन देने पर सहमति बनी। इसके अलावा सप्लाई कर्मियों का बकाया बोनस जा रहा है। साथ ही साथ सप्लाई कर्मचारियों का टेंडर सात से 10 दिन के अंदर निकालने की बात कही गयी। मौके पर आरके द्विवेदी, पूर्णेंदु मिश्रा, सुभाष चंद्रा, अमित कुमार, शशि कुमार, रंजन नायक, रविकांत, सुनील कुमार पांडेय, सरोज कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, प्रसाद गौतम, सुधीर कुमार, सुजीत झा, मोहम्मद असलम, सुमन सिंह, अनिल तिवारी, जॉन तिग्गा, जयनारण सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version