रांची। विधायक अंबा प्रसाद गुरुवार को इडी कार्यालय नहीं पहुंची। इडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों की मानें तो अंबा प्रसाद ने खराब सेहत का हवाला दिया है और कुछ दिनों का समय मांग की है। वहीं, 5 अप्रैल को अंबा के भाई अंकित को इडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव के द्वारा अवैध तरीके से जमीन कब्जाने, रंगदारी और बालू की तस्करी से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बीते महीने कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद समन भेजा गया था।
इधर, एसआइ सह पूर्व तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह गुरुवार को रांची स्थित इडी के जोनल कार्यालय पहुंचीं। राज्य में जमीन और बालू घोटाले में मनी लांड्रिंग के मसले पर जांच कर रही इडी ने दारोगा मीरा सिंह से पूछताछ की। इस दौरान पूर्व में जब्त किये गये डिजिटल सबूत को लेकर इडी ने सवाल किये। इस मामले में जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर 21 मार्च को छापामारी की गयी थी।
इसके बाद एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। मीरा सिंह की उपस्थिति में जब्त किये गये डिजिटल डिवाइस से डाटा निकाला गया था। इसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया। मीरा के घर से इडी ने छापेमारी के दौरान एक डायरी और आठ मोबाइल फोन जब्त किये थे। डायरी में अवैध कारोबारियों से लेन-देन का ब्योरा दर्ज है।