पलामू। सतबरवा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सामने रविवार की रात एनएच- 75 पर बाइक (जेएच19सी 4043) में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर हो गया। एक बाल बाल बच गया। शव का सोमवार को एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया। युवक की पहचान लातेहार के सुकरी के कमलेश राम (24) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से जख्मी विजय साव (25) को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया है।

बताया जाता है कि कमलेश राम, विजय साव एवं एक अन्य युवक मेदिनीनगर से बाइक द्वारा लातेहार की ओर जा रहे थे। जैसे ही सतबरवा में कस्तूरबा विद्यालय के सामने पहुंचे कि एक अज्ञात वाहन से बाइक में टक्कर हो गई। सतबरवा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भेजा।

सड़क पर बाइक के पड़े रहने से लगा जाम

हादसे के बाद सड़क पर बाइक के पड़े रहने से जाम भी लग गया था। बाद में बाइक हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ। सड़क पर खून के धब्बे फैले हुए थे। दुर्घटना के 10 घंटे बाद भी घटनास्थल पर बाइक पड़ी रही जिसके कारण ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगाया।

हालांकि थाना पर चेकिंग अभियान के लिए नियुक्त दंडाधिकारी क्रमशः सुधीर कुमार मिश्र और मो. आसीफ तथा एसआई रघुराय कोटवार और पुलिस बल के जवानों ने सोमवार को सड़क पर से बाइक को किनारे किया। इसके बाद जाम हो चुकी सड़क पर फिर से आवागमन शुरू हो सका।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version