रांची। पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां के मोहनपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा कैंडिडेट और सांसद गीता कोड़ा पर हमला हुआ था। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (निर्वाचन सदन, नयी दिल्ली) को पत्र लिख कर चिंता जतायी है। साथ ही इस घटना में शामिल लोगों पर एक्शन लेने की अपील की है। सिंहभूम लोकसभा भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा द्वारा निर्वाचन आयुक्त को लिखे आवेदन की प्रति को संलग्न करते हुए बताया है कि प्रत्याशी द्वारा कहा गया है कि 14 अप्रैल को सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लेकर सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया एवं कांड्रा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के लिए वह निकली थीं। जब मोहनपुर गांव पहुंची, तो वहां झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जो लाठी-डंडा, तीर-धनुष से लैस थे, उन्होंने प्रत्याशी एवं इनके समर्थकों को घेर लिया और मारपीट भी की। इसमें कई को गंभीर चोटें आयी हैं। झामुमो समर्थकों ने प्रचार कार्य नहीं करने की चेतावनी दी। घटना की जानकारी जिला के पुलिस अधीक्षक को देने का प्रयास किया, लेकिन फोन का जवाब देना उन्होंने उचित नहीं समझा। तब पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस महानिदेशक को सूचना दी गयी। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और किसी तरह प्रत्याशी एवं समर्थक जान बचा कर निकल पाये।

बाबूलाल के अनुसार यह एक सुनियोजित घटना प्रतीत होती है, ताकि प्रत्याशी को जनसंपर्क अभियान करने से रोका जाये। ऐसी स्थिति में स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए इस उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आपके स्तर से जिला प्रशासन को सख्त हिदायत देने की जरूरत है। इसके साथ ही बाबूलाल ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सरायकेला-खरसावां के डीसी, एसपी को यथोचित निर्देश देने को कहा है। साथ ही इस घटना में संलिप्त झामुमो के कार्यकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिये जाने की अपील की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version