रांची। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी कैंडिडेट गीता कोड़ा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। साथ ही झामुमो पर आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार निश्चित देखकर हताशा में इस पार्टी के कार्यकतार्ओं ने रविवार को प्रचार के दौरान गीता कोड़ाजी एवं उनके समर्थकों को घेरकर क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है।
सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी और हैरानी जाहिर करते कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में रहने के बावजूद प्रशासन गीताजी को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है। उन्होंने झारखंड के डीजीपी से तत्काल मामले का संज्ञान लेकर दुस्साहस करने वाले लोगों पर अविलंब कारवाई सुनिश्चित करने की अपील की है।