नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (गुरुवार) को उत्तराखंड में दो स्थानों पर पार्टी की चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो में हिस्सा लेंगे। वह साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे।
भाजपा मुख्यालय और पार्टी के एक्स हैंडल के अनुसार जेपी नड्डा दोपहर साढ़े 12 बजे अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में पिथौरागढ़ के देवसिंह ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 3ः45 बजे टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में विकास नगर के मेन बाजार चौक में पार्टी की जनसभा में हिस्सा लेंगे।