-एसपी-थानेदार को हटाने और कार्रवाई की मांग
-नहीं मिले डीजीपी, मीटिंग का दिया हवाला, शिष्टमंडल ने जतायी नाराजगी
रांची। सांसद गीता कोड़ा पर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किये जाने के मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। सरायकेला के एसपी और गम्हरिया के थानेदार को हटाने और कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा का उच्चस्तरीय शिष्टमंडल सोमवार को डीजीपी से मिलने पहुंचा, लेकिन डीजीपी की मीटिंग का हवाला दिया गया। इस पर भाजपा ने नाराजगी जतायी। साथ ही एडीजी को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, आरती कुजूर शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में लोकसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो रही हैं। लगातार विभिन्न दलों के नेताओं और प्रत्याशियों का क्षेत्र भ्रमण हो रहा है।
ऐसा लगता है कि राज्य की पुलिस सत्ताधारी गठबंधन सरकार के टूल्स के रूप में कार्य कर रही है। रविवार को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सह सांसद गीता कोड़ा द्वारा सरायकेला खरसावां के गम्हरिया प्रखंड में जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा था। इसी क्रम में प्रखंड के मोहनपुर गांव में सत्ताधारी झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोला। उनके कपड़े तक फाड़ दिये। दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि पुलिस को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की। यह लोकतंत्र की हत्या है, जिसमें पुलिस सहयोगी बन रही है।
अभी प्रदेश में सभी चार चरणों के चुनाव होने हैं। लगातार भाजपा और एनडीए के राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के प्रवास और कार्यक्रम होंगे। गीता कोड़ा पर हमले के मामले में सबसे पहले सरायकेला खरसावां के एसपी और गम्हारिया थानेदार को अविलंब स्थानांतरित करते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो। घटना में संलिप्त की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की जाये। इस संदर्भ में गीता कोड़ा ने भी चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करायी है।