रांची। रांची में शुक्रवार को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लालपुर चौक से कोकर चौक, लालपुर चौक से डगराटोली चौक, फिरायालाल चौक से रेडियम चौक, अरगोडा चौक से कडरू कंटिग तक विशेष अभियान चालाया गया।

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि इस दौरान सडक किनारे लगे ठेला खोमचा, अवैध पार्किंग किये गये वाहन, बिना लाईसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों, ब्लैक फिल्म लगा कर चलाने वाले वाहनों, बिना हेलमेट चलाने वाले चालको, सूचक बोर्ड लगाकर चलाने वाले वाहनों और अवैध रूप से चौक-चौराहो पर खड़े ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 186 लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version