रांची। झारखंड हाइकोर्ट में जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सेना के कब्जे वाली जमीन से संबंधित इडी के अनुसंधान के क्रम में आये वैसे दस्तावेज की मांग की गयी है, जिसे इडी ने कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया है। कोर्ट ने इडी को जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 3 मई निर्धारित की है। सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में छवि रंजन 4 मई 2023 से जेल में बंद हैं। उन्होंने निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने पर हाइकोर्ट में जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version