पाकुड़। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शुक्रवार को पाकुड़ जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर न्यूनतम सुविधाओं का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, फुलपहाड़ी एवं पंचायत सचिवालय कलमघाटी स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। साथ ही पाकुड़ के हिरणपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, मंझलाडीह उर्दू एवं राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय बड़तल्ला स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं को जाना। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ के निर्वाचन संबंधी कार्यानुभव को और बेहतर करने के लिए एक बार पुनः प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

चांदपुर चेकपोस्ट की जांच की

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पाकुड़ जिले के झारखंड-बंगाल सीमा की चांदपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर वहां की चेकिंग व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ सघनता से जांच का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण के दौरान पाकुड़ के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version