पटना। एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के सारण से चुनाव लड़ने पर साधा निशाना है। चिराग ने कहा कि पिछले कई चुनाव से लालू परिवार राजीव प्रताप रूडीको हराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार सारण में लालू परिवार को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि एकजुट NDA बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेगा।

रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा कि सारण से लालू परिवार लगातार राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिशों में जुटा हुआ है, लेकिन जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ने काम किया है बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट जीतने के साथ ही पूरे देश में NDA इस बार 400 पार करेगा।

चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह बिखरा हुआ है और अभी तक तो अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाया है।  सीट शेयरिंग से लेकर कैंडिडेट के नाम पर महागठबंधन के नेताओं को कितनी परेशानी हो रही है वे ही समझ सकते हैं। जाहिर है महागठबंधन में कन्फ्यूजन है जबकि एकजुट NDA अपने चुनाव प्रचार में भी जुट गया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version