पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए बिहार के कई जिलों में दौरा करने वाले है। खास बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी रथ से निकलेंगे। बहुत लंबे समय बाद ऐसा होगा जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर के बजाये बस का इस्तेमाल करेंगे।

चुनावी रथ बन कर तैयार हो गया है, जिसका नाम निश्चय रथ दिया गया है।रथ पर लिखा गया है सेवा ही हमारा धर्म है । रोजगार मतलब नीतीश सरकार ,पूरा बिहार हमारा परिवार । सीएम नीतीश इस रथ से शुक्रवार यानी आज नवादा में चुनाव प्रचार करेंगे। नवादा के वारसलिगंज में 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन 13 अप्रैल को गया के बाराचट्टी में 11.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन औरंगाबाद में भी चुनाव प्रचार करेंगे, औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज में 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

राजनीति पारा बढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। दिन-रात चुनाव प्रचार हो रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार सहित अन्य प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर चुनाव होना है। इनमें नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई शामिल है। 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा, इसे देखते हुए ही सीएम नीतीश का कार्यक्रम तय हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version