भागलपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनी, तो वह सबसे पहले पांच गारंटियों को पूरा करेंगे, जो युवा, किसान, महिलाएं, मजदूर आशा वर्कर और सेना से जुड़ी होंगी। शनिवार को यहां इंडी अलांयस की चुनावी रैली में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुई कई आरोप भी लगाये।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो जितना कर्ज पीएम मोदी ने अरबपतियों का माफ किया है, उतना पैसा हम गरीबों को देंगे। गरीब परिवारों की लिस्ट निकालेंगे। हर परिवार से एक महिला चुनी जायेगी, जिसके खाते में हर साल एक लाख रुपये डाले जायेंगे। हर महीने साढेÞ आठ हजार रुपये खाते में खटाखट आयेंगे।

राहुल गांधी ने दूसरी गारंटी गिनाते हुए कहा कि देश बेरोजगारी का सेक्टर बन गया है। देश का युवा आठ घंटे इंस्टा और फेसबुक पर लगा रहता है। हम देश के ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। इसके तहत हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी सरकार देगी। हर महीने ट्रेनिंग के दौरान साढ़े आठ हजार रुपये खाते में आयेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को दो गारंटी देंगे, जिसमें कर्जा माफी और गारंटी न्यूनतम समर्थन मूल्य शामिल होगा। हमारी सरकार आयी तो अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। देश को दो तरह की शहादत और दो तरह के जवान नहीं चाहिए। इसके साथ ही पांच तरह की जीएसटी को खत्म करके एक जीएसटी बनायेंगे। राहुल गांधी ने मजदूरों और आशा वर्करों के लिए भी वादे किये और कहा कि आशा-आंगनबाड़ी वर्करों की आमदनी दोगुनी करेंगे। मनरेगा मजदूरों को चार सौ रुपये न्यूनतम मजदूरी देंगे। राहुल गांधी की इस रैली में राजद के तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के भी नेता शामिल रहे।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version