-महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री
-पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान
नांदेड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर विपक्ष और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यहां एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि पहले चरण के बाद बूथ लेवल पर जो विश्लेषण हुआ है, उससे यह विश्वास पक्का हो गया है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदाता देख रहे हैं कि इंडी गठबंधन के लोग अपने स्वार्थों में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आये हैं। पहले चरण में लोगों ने इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है। ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई यह है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली है। इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिये अंदर जाकर बैठ गये हैं। हालात ये हैं कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं।

राहुल गांधी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का यह परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा, क्योंकि जहां वे रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वह खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पायेगा। विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन के भ्रष्ट नेता अपने परिवारों के हितों के लिए इकट्ठे हुए हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया है।

कांग्रेस, ऐसी बेल जो सहारा देने वाले को ही सुखा देती है
बाद में महाराष्ट्र के परभणी में भी पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। वहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसकी अपनी न कोई जड़ है, न जमीन है और इसे जो सहारा देता है, उसे ही सुखा देती है। आजादी के समय कांग्रेस ने देश का विभाजन करवा दिया, आजादी के बाद कश्मीर की समस्या खड़ी कर दी। कांग्रेस ने 370 के बहाने बाबा साहेब का संविधान कश्मीर में लागू नहीं होने दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रहा है। पिछले कार्यकाल में हमने चंद्रयान की सफलता देखी। अगले कार्यकाल में देशवासी गगनयान की सफलता देखेंगे। सिर्फ 10 वर्षों में देश ने विकास की लंबी दूरी तय की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version