कटिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां कहा कि पैदा तो बहुत कर दिया, इतना बाल-बच्चा पैदा करना चाहिए क्या। उनका यह तंज राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार और उनके बच्चों को लेकर था, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। नीतीश कुमार के इस बयान पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है।

क्या कहा नीतीश ने
नीतीश कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए बच्चों को लेकर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि किसी को इतना ज्यादा बाल-बच्चा पैदा करना चाहिए क्या। राजनीति में ‘परिवारवाद’ पर इशारों में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया, तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया। अब उनके बच्चे हैं। इसी दौरान नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये लालू परिवार को भी लपेट लिया। नीतीश ने कहा, अब पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा। अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। वे पुरानी बातें भूल जाते हैं। इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था। कोई बाहर नहीं निकलता था। आने जाने का रास्ता नहीं था। पढ़ाई नहीं थी। कोई इंतजाम कहां पर नहीं था। कोई इलाज नहीं होता था।

राजद ने नीतीश कुमार को जवाब दिया
नीतीश कुमार की टिप्पणी के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने पलट वार किया है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है, नीतीश कुमार पूरी तरह से गड़बड़ा गये हैं। भाजपा ने उन्हें पीएम के साथ मंच साझा करने से रोक दिया। इससे उन्हें दुख है और उन्होंने कल मतदान के दौरान लोगों का आंदोलन भी देखा। अपनी हार को लेकर आश्वस्त हैं। इसलिए घबराहट में वह लालू प्रसाद यादव के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version