रांची। आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान, में 21 अप्रैल को आयोजित उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिला अध्यक्षों सहित वरीय नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।

शनिवार को इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि उलगुलान न्याय महारैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को भी आमंत्रित किया गया है। इस महारैली में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के बड़े नेता भी शामिल होंगे। इस महारैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी लोकसभा प्रत्याशियों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, लोकसभा को-ऑर्डिनेटर,जिला प्रभारी, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष सहित विधानसभा वार प्रभारी को संगठन स्तर पर बैठक बुलाने और रैली को सफल बनाने के लिए उचित कार्य योजना तैयार कर उससे चार दिनों के अंदर प्रदेश कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ने दिया है।

उन्होंने बताया कि सभी जिला अध्यक्षों को जिला स्तर पर आईएनडीआईए में शामिल दलों का संगठन के स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि बेहतर समन्वय से न सिर्फ महारैली सफल हो बल्कि जनता के बीच आईएनडीआईए का एक सकारात्मक संदेश पहुंचे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version