रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के वामदलों में फुट नजर आ रही है। जहां वामदलों की ओर से पहले इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की गयी थी। वहीं सीट नहीं मिलने पर नाराज सीपीआई नेताओं ने सभी आठ लोकसभ सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।
ऐसे में वामदलों की एकजुटता बनाये रखने के लिये सीपीआईएम की ओर से सीपीआई नेताओं को पत्राचार किया गया है। जिसमें भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने के लिये वामदलों की एकजुटता की बात कही गयी है।पत्राचार की जानकारी देते हुए सीपीआईएम नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि मार्च में संयुक्त वामदलों की बैठक में सीपीआईएम की ओर से राज्य की दो सीटों राजमहल और चतरा में प्रत्याशी दिए जाने का आग्रह सीपीआई से किया गया था। लेकिन इस अनुरोध को सीपीआई ने नजरअंदाज किया था। साथ ही सीपीआई ने चतरा संसदीय सीट पर भी अपना उम्मीदवार दिए जाने की घोषणा कर दी।
इस घोषणा से वाम कतारों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है।इस सबंध में सीपीआईएम की स्पष्ट समझ है कि अब तक के घटना के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबन्धन में सीट शेयरिंग की संभावना नजर नहीं आ रही है। इसलिए वामदलों विशेष कर सीपीआई और सीपीआईएम की एकता अत्यावश्यक है। इसलिए वक्त को देखते हुए झारखंड में भाजपा की हार सुनिश्चित किए जाने के लिए कम से कम वामदलों की एकता सुनिश्चित होनी चाहिये। इस पृष्ठभूमि में अनुरोध है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर आपसी बातचीत जारी रखा जाये और चतरा संसदीय सीट पर सीपीआई पुनर्विचार कर सीपीआईएम को दें।