रांची। राजधानी के बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल गोविंदपुर डी पंचायत अंतर्गत वैशाखी कॉलोनी निवासी गणेश दुबे से सीबीआई द्वारा जांच के नाम पर डराकर साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये ठग लिए।

इस संबंध में गणेश दुबे ने कहा कि सोमवार को उनके मोबाइल पर 92 3147037233 नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि उनका बेटा आशीष दुबे जो कि सूरतकल में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, रेप की घटना में संलिप्त था और वह पकड़ा गया है। उसे मीडियावालों से अलग रखा गया है। वरीय पदाधिकारी से बात हुई है। यदि उसे अपने बेटा को मामले से बचाना है तो 40 हजार रुपये दिये गये नंबर पर ट्रांसफर करना होगा।

गणेश दुबे फोन सुनकर काफी डिस्टर्ब हो गये और उसे 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये ट्रांसफर करने के बाद उसने गणेश दुबे से और एक लाख रुपये की मांग की। बाद में उन्होंने अपने बेटा को फोन किया तो उसका कहना था कि वह ट्रेन में है और बोकारो थर्मल घर लौट रहा है। बाद में गणेश दुबे को अहसास हुआ कि उसे साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया है। गणेश दुबे ने थाना को मौखिक रूप से सूचना दी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version