रांची। बरियातू स्थित सेना की भूमि की खरीद बिक्री मामले में आरोपी अफसर अली के डिस्चार्ज पिटीशन पर इडी कोर्ट 25 अप्रैल को अपना आदेश सुनायेगा। अफसर अली अभी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन फर्जीवाड़ा मामले में इडी की रिमांड पर है। अफसर अली के खिलाफ सेना की बरियातू स्थित 4.55 एकड़ की जमीन और चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के से जुड़े जमीन फर्जीवाड़ा मामले में भी वह आरोपी है। 14 अप्रैल 2023 से वह न्यायिक हिरासत में जेल में है। सेना की जमीन मामले में अब उसपर आरोप गठन की प्रक्रिया होनी है, जिसे देखते हुए उसकी ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल किया गया।

बता दें कि बरियातू स्थित 4.55 एकड़ सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में इडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल, दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version