-रामनवमी शोभा यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध कराने का किया आग्रह
रांची। केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल, रांची का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू के साथ ट्रैफिक एसपी से मिला। इस वर्ष भी श्री रामनवमी महोत्सव पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा, अखाड़ाधारियों के द्वारा, श्रृंगार समितियों के द्वारा महाष्टमी, नवमी व दशमी को निकली जाने वाली झांकियों सहित शोभायात्रा के लिए टेलर सहित बड़ी और छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया। श्री महावीर मंडल के सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य व सभी अखड़ाधारियों को गाड़ी उपलब्ध कराने के प्रमुख वाहन प्रभारी रामधन बर्मन ने ट्रैफिक एसपी को बताया कि पूर्व से प्रशासन की मदद से श्री रामनवमी महोत्सव के तीन दिन पहले से बड़े टेलर, बड़ी गाड़ियां, छोटी गाड़ियां, ट्रेक्टर सहित खुली जीप लगभग 100 की संख्या में उपलब्ध करायी जाती है। इन गाड़ियों को श्री रामनवमी महोत्सव के लिए छोटी, बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था शहर के विभिन्न थानों की मदद के माध्यम से दिलवाने का आग्रह किया गया। रवि कुमार पिंकू ने ट्रैफिक एसपी से आग्रह किया कि महाष्टमी के पूर्व 15,16, एवं 17 को 100 से अधिक छोटे और बड़े वाहन विभिन्न थाना की मदद से दिलवायें।
इस अवसर पर सभी अखाड़ाधारियों, झांकी निकालने वाली समितियों और शोभायात्रा में विभिन्न संस्थाओं को जितनी गाड़ियों की जरूरत है की लिस्ट उपलब्ध करायी गयी। जिससे रामनवमी के उत्सव पर विभिन्न मंडल के द्वारा निकाले जाने वाली शोभायात्रा को झांकी के प्रदर्शन के लिए गाड़ियां समय पर उपलब्ध करायी जा सके। 18 अप्रैल को श्री चैती दुर्गा पूजा समिति के जुलूस व शोभायात्रा पर भी दो टेलर और 10 हाफ डाला गाड़ी के साथ दो ट्रैक्टर और दो छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री महावीर मंडल की ओर से अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य रामधन बर्मन एवं सदस्य दिनेश सोनी ने ट्रैफिक एसएसपी को अंग वस्त्र, मोमेंटो सहित श्री हनुमान चालीसा देकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version