मुरादाबाद। शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण 22 व 23 अप्रैल में 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं, 62 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को ट्रेन संख्या 4501, 4502, 4503, 4504, 04509, 4510, 4523, 4524, 4531, 4547, 4548 4549 4550, 4567, 4568, 4569, 4570, 4571, 4572, 4574, 4575, 4576, 4577, 4579, 4580, 4582, 4593, 4689, 14033, 14 034, 14505, 14506, 14507, 14508 14509, 14510, 14613, 14614, 14 630, 14649, 14650, 14654, 14681, 14682, 14815, 14816, 22401, 22429, 22430, 4690, 4743, 4746, 6997, 12030 12053, 12054, 12057, 12058, 12241, 12421, 12411, 12412, 12459, 12460, 12491, 12497 कैंसिल रहेगी। 23 अप्रैल को ट्रेन संख्या 14629, 14653, 6998, 12242 रद्द रहेगी। इसके अलावा 62 ट्रेनों को बदले मार से चलाया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version