रांची। सीबीआई की जांच में झारखंड में बड़े पैमाने पर फर्जी डोमेसाइल निर्गत किए जाने के खुलासे के बाद अब झारखंड का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भी हरकत में है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत झारखंड के कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग को पत्र लिखा गया है और सीबीआई जांच रिपोर्ट व रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सैनिक स्कूल तिलैया में प्रवेश परीक्षा 2018 की प्रक्रियाओं में अनियमितता की शिकायत मिली है।यह बात सामने आयी है कि कई उम्मीदवारों ने झारखंड कोटे से प्रवेश लिया है जबकि वे झारखंंड राज्य के नहीं थे। निदेशालय ने कहा कि इनके फर्जी अधिवास प्रमाण पत्र दर्ज है और ये सारे प्रमाण पत्र झारखंड के अधिकारियों के द्वारा निर्गत किए गये हैं। ऐसे में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार का पत्र का हवाला देते हुए निदेशालय ने कार्मिक विभाग को पत्र लिखा है और पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने व इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी किया जाये।

क्या है मामला
दरअसल, सैनिक स्कूल तिलैया में 2018 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही अनियमिता की शिकायत आयी थी। पूरे मामले की सीबीआई जांच का आदेश हुआ था। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भी दी। यह बात सामने आयी कि बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व डोमेसाइल बनाया गया और इसके आधार पर उन्होंने अपना नामांकन झारखंड कोटे से करा लिया। जबकि वे झारखंडी नहीं थे।

ऐसे में परीक्षा में गड़बड़ी हुई और योग्य अभ्यर्थी नामांकन से वंचित रह गये। पूरे मामले को रक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लिया और झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। मामले की समीक्षा होने के बाद शिक्षा विभाग अंतर्गत माध्यमिक निदेशालय ने कार्मिक विभाग को भी पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version