महोबा। जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने शनिवार को प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ईवीएम वेयरहाउस प्रभारी को 24 घंटे सी.सी.टी.वी. कैमरा चालू रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के जन्म प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस पहुंचकर सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वेयरहाउस प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि वेयरहाउस 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहना चाहिए। सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं होना चाहिए। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, ईवीएम प्रभारी अभय कुमार, सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव, बसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी तुलसीदास लोधी, अपना दल के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version