सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना नक्सलबाड़ी स्थित एक चाय बागान की है। घटना से चाय बागान इलाके में सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा की रहने वाली नाबालिग लड़की पारिवारिक शादी में शमिल होने के लिए सोमवार को परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर नक्सलबाड़ी के चाय बागान गई थी। शादी के दौरान पांच युवकों ने नाबालिग को चाय बागान ले गए और उसके साथ एक-एक सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़ित नाबालिग ने पूरी बात अपनी मां को बता दी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मंगलवार रात को नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत के आधार पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों पर पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version