फारबिसगंज/अररिया। अररिया में 1 माह पूर्व आग से झुलसी विवाहित की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। तीन साल पहले ही शादी हुई थी। मृतिका रानीगंज थाना क्षेत्र के रिफ़्यूजी टोला निवासी अनिल राम की 23 वर्ष की पत्नी मनीषा देवी थी।

मृतिका के मामा धर्मवीर , राजकुमार राम, मां सुमन देवी ने बताया कि मनीषा की शादी तीन साल पहले रानीगंज के रिफ़्यूजी टोला निवासी अनिल राम के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी और उन्होंने बताया कि शादी के समय क्षमता अनुसार उपहार स्वरूप बाइक और एक लाख रुपया दिया गया था ।

मृतिका के परिवार वाले का कहना है कि शादी के बाद से मनीषा के पति , सास और ननद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। मृतका की नानी ने बताया कि मनीषा की शादी के बाद से ही पलंग, कुर्सी, गोदरेज, वाशिंग मशीन आदि अपने पापा से मंगाने कहता था और नहीं देने पर चूल्हे में झोंककर मारने की धमकी देता था।

मृतिका के मौसेरे भाई मुरारी दास ने कहा कि ससुराल वाले दहेज में पलंग-कुर्सी और अलमारी सहित अन्य सामान के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। नहीं देने पर सभी ने बहन को जला दिया था।

मृतिका मनीषा के पति और ससुराल वाले सब फ़रार बताये जा रहे है। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतिका के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे कार्रवाई की जा रही है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version