-समिति में हीरालाल, यदुनाथ, जेपी, वीरेंद्र, रामधन में शामिल
रांची। महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट सभागार में महावीर मंडल के पदाधिकारी और मंडल सलाहकार समिति की बैठक सह सम्मान समारोह गुरुवार को हुआ। अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने की। बताया कि चुनाव के बाद कार्यसमिति के गठन के साथ ही मंडल के संविधान संवत सलाहकार समिति का भी गठन किया गया। इसमें सर्वसमिति से हीरालाल साहू, यदुनाथ पांडेय, जयप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र साहू, रामधन बर्मन को रखा गया। सलाहकार समिति के सदस्यों को पदाधिकारी के द्वारा अभिनंदन किया गया। मौके पर रामधन बर्मन, यदुनाथ पांडेय, डॉ वीरेंद्र साहू, हीरालाल साहू और जयप्रकाश गुप्ता ने रामनवमी महोत्सव में तन-मन और धन से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजा सेन गुप्ता, राजकिशोर, गोपाल सोनी, उदय रविदास, प्रमोद सारस्वत, मुन्ना शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

महावीर मंडल ने लगाया शिविर
अल्बर्ट एक्का चौक पर श्री महावीर मंडल के द्वारा शिविर लगाकर सरहुल पर्व की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच सौफ, इलायची, बादाम आदि का वितरण किया गया। इसमें रवि कुमार पिंकू, राजा सेन गुप्ता, राज किशोर, दीपक ओझा, गोपाल सोनी, उदय रविदास, प्रेम चंद चौधरी, प्रमोद सारस्वत, मुन्ना शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version