दिल्ली में कांग्रेस और आप से लेकर झारखंड में झामुमो और राजद की एक ही कहानी
कार्यकर्ता सम्मेलन में हमलावर हुए बाबूलाल मरांडी
गढ़वा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि परिवारवाद लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी से बना है महागठबंधन। दिल्ली से लेकर झारखंड तक की एक ही कहानी है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से लेकर झारखंड में झामुमो और राजद एकही थाली के चट्टे बट्टे हैं। बाबूलाल मरांडी गढ़वा जिला में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। वे शनिवार की भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के रामुना प्रखंड तथा गढ़वा जिला मुख्यालय के उत्सव गार्डन में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध एकजुट होकर काम कर रही हैं।
जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम के कुर्सी पर देखना नहीं चाहते हैं। ऐसे लोगों से सजग और सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदल दी है। देश में राम मंदिर का मामला हो, धारा 370 का मामला हो या 35 ए का मामला हो तथा पाकिस्तान के विरुद्ध दिया गया मुंहतोड़ जवाब का मामला हो। विदेशी ताकतों को ये बर्दास्त नहीं हो रहा है। विदेशी ताकत है यह सब देखकर चिढ़ी हुई हैं। ऐसी विदेशी एजेंसियां पीएम मोदी को पुन: पीएम की कुर्सी पर आसीन होने देना नहीं चाहती। जिसके विरुद्ध हम देशवासियों को एक जुट होकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है । बाबूलाल मरांडी ने कहा कहा पिछले 10 वर्षों के अंदर संसार के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अद्भुत कार्य हुए हैं। इसलिए 2024 के चुनाव को असाधारण चुनाव के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया की निगाह भारत पर टिकी हुई है।
कुछ विदेशी ताकतें भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के रूप में देखना नहीं चाहती हैं। मरांडी ने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा इस बार पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान की तुलना में 10% ज्यादा वोट भाजपा भाजपा को मिले ऐसा प्रयास सभी कार्यकतार्ओं को करनी है। उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में 63% मत भाजपा के सांसद प्रत्याशी वि डी राम को मिला था। इस बार 10% बढ़ा कर 73% करने की पूरी कोशिश सभी कार्यकर्ता मिलकर करनी होगी।
उन्होंने हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा हेमंत सोरेन जेल में क्यों है यह ईडी के चार सीट को पढ़कर सभी को पता चल जाएगा। उन्होंने वर्तमान सीएम चंपई सोरेन को आगाह करते हुए कहा कि वह मामले की जांच सीबीआई से अपने कार्यकाल में करवा दें। अन्यथा मामले को दबाने के जुर्म में उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी। कार्यक्रम को कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कर समिति सदस्य अलखनाथ पांडेय, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, शारदा महेश प्रताप देव सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम कोसंबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन जिला सचिव संतोष कुमार दुबे एवं विकास स्वदेशी ने किया। उत्सव गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे