आरोपी के खिलाफ क्या प्रचार करूं: निशिकांत
रांची। गोड्डा लोकसभा सीट से प्रदीप यादव को इंडी गठबंधन ने उम्मीदवार बनाया है। प्रदीप यादव को टिकट मिलने के बाद तीन बार गोड्डा सीट से सांसद बनने वाले निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रदीप यादव के मैदान में आने से अब उन्हें प्रचार करने की जरूरत ही नहीं है। वह सिर्फ अब चाय, नाश्ता, खाना और क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे। कहा कि बलात्कार के आरोपी को उम्मीदवार बनाया गया है। जो आदमी चार बार लगातार हार चुका है। 2004 में प्रदीप यादव फुरकान अंसारी से हारे। 2009, 2014 और 2019 तीन बार मुझसे हारे। जब 2014 और 2019 में डायरेक्ट फाइट नहीं थी, तो मेरी जीत का मारजिन कम था। 2019 में यह मारजिन लगभग लगभग दो लाख के आसपास का हो गयी। दूसरी बात यह कि जब आपके सामने कोई सक्षम उम्मीदवार हो, तो आप उनके खिलाफ प्रचार कर सकते हैं। इनके ऊपर बलात्कार का आरोप है। कोर्ट में मामला चल रहा है। आगे क्या होगा, यह कोर्ट ही फैसाल करेगा। आरोप पर गौर करें तो आरोप बलात्कार का है।

बाबूलाल मरांडी जो उनके तत्कालीन पार्टी के अध्यक्ष थे, उनके साथ प्रदीप यादव की चैट देखेंगे तो आप सोचेंगे कि कोई भी इंसान इतना निकृष्टतम कैसे हो सकता है और जिस चैट की बात मैं कर रहा हूं वो एफआइआर का पार्ट है। यह चैट कोर्ट में जमा किया गया है। दूसरी बात यह है कि प्रदीप यादव ने दो बातें कही थीं। जब पिछली बार चुनाव में वह वोट मांगने जनता के पास गये, तो उन्होंने कहा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। एक बात वह कहते थे कि अगर उन्हें रेल का इंजन दिख जायेगा, सिटी की आवाज सुनायी दे देगी। इसी वजह से उनका नाम सिटी विधायक पड़ा, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। हंसडीहा में जब डेयरी कॉलेज का खोल रहा था, तो प्रदीव यादव ने कहा था कि अगर इस कॉलेज का एक ईंट भी जुड़ा जायेगा, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। जो आदमी हर पल झूठ बोलता हो। महिलाओं का मान.सम्मान नहीं करता हो। उसके खिलाफ कोई क्या प्रचार करेगा। दूसरी तरफ पूरी कांग्रेस पार्टी बौखलाहट में हैञ राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस ने एक महिला का टिकट काट कर आरोपी को क्षेत्र का उम्मीदवार बना दिया। इससे साबित होता है कि कांग्रेस की तरफ से गोड्डा में कोई भी जीत पाने की स्थिति में नहीं है। गोड्डा की लड़ाई जीत हार की है ही नहीं। गोड्डा की लड़ाई मोदी जी के कारण सिर्फ मारजिन की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version