हरिद्वार। वाहनों को रास्ता देने को लेकर आपस में विवाद कर रहे पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में उनका चालान कर दिया।

कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा मुरादनगर में आपस में वाहनों को रास्ता देने के संबंध में दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, परन्तु दोनों पक्ष झगड़े पर उतारू रहे। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका को देखते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में उनका चालान कर दिया।

आरोपितों के नाम नदीम पुत्र समीम, आस मोहम्मद पुत्र समीम, साहिल पुत्र मुस्तकीम समस्त निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, गुलजार पुत्र नूर हसन व नसीम पुत्र बशीर निवासीगण ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version