गिरिडीह। पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह 16 साल से फरार भाकपा माओवादी हार्डकोर नक्सली सनातन टुडू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिले के गांडेय थाना इलाके में स्थित ओझाडीह गांव में उसके घर से दबोचा है।

पुलिस के अनुसार हार्डकोर सनातन टुडू पिछले 16 साल से फरार चल रहा था। इस बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि सनातन टुडू गांव आया हुआ है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व के पीरटांड़ थाना प्रभारी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इस हार्डकोर नक्सली सनातन टुडू को दबोचा। बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ पीरटांड़ में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version