कुल्लू। थाना आनी के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का मामला वीरवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम नेवी पुल के समीप नाका पर मौजूद थी। उसी समय सामने से एक व्यक्ति आया लेकिन पुलिस को सामने देख वह छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 422 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार (55) पुत्र चंदन लाल निवासी गांव व डाकघर खेड़ी जसूर तहसील बहादुरगढ़ जिला झझर (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version