रांची। बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर मंगलवार को इडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान इडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गयी थी।
हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए 15 अप्रैल को अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दाखिल की है। इसी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगायी है। वह बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। मामले में इडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान भी ले लिया है।
Previous Articleग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
Next Article जोबा माझी आज करेंगी नामांकन
Related Posts
Add A Comment