रांची। नगर विकास विभाग ने झारखंड में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घरों में लाभुकों को शिफ्टिंग कराने पर विशेष बल दिया है। पीएम आवास से जुड़े अधिकारियों सहित सभी निकायों को भी कहा है कि स्वीकृत आवास से जो पूर्ण कर दिये गये हैं, उन आवासों में जल्द से जल्द बिजली-पानी उपलब्ध कराया जाये। सारी सुविधा उपलब्ध होने के बाद गृह प्रवेश भी कराने को कहा है। पीएम आवास से पूरे राज्यभर में लगभग एक लाख से अधिक आवास निर्माण का काम पूरा हो गया है। ऐसे में लाभुकों के लिए स्वीकृत इन आवासों में शौचालय, बिजली-पानी की सारी सुविधा उपलब्ध कराने के बाद आवास हैंडओवर करने को कहा गया है। जून माह तक सारी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version