राज्य में लोकसभा चुनावों में चयनित कैंडिडेट चुनाव प्रचार में लगे हैं. एनडीए ने सभी 14 सीटों पर कैंडिडेट तय कर लिये हैं पर इंडी गठबंधन अबतक ऐसा नहीं कर सका है. इधर, पिछले दिनों गोड्डा, धनबाद और चतरा सीट से कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट तो फाइनल कर लिये पर उसकी ही पार्टी के विधायक इरफान इसे लेकर खासे नाराज हैं. वे अपने पिता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के लिए टिकट की हसरत लिये बैठे थे. पर अब गोड्डा सीट से विधायक दीपिका पांडेय सिंह को टिकट मिलने से वे और उनके समर्थक लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही भी इस मामले में इरफान पर चुटकी ले रहे हैं.

राजेश ठाकुर और मीर का भी विरोध

मीडिया को सूचना देते हुए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ साथ उनके खिलाफ भी गोड्डा सहित दूसरे जिलों में हर चौक चौराहे और मोड़ पर पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी मीर अहमद का भी विरोध दिख रहा है. इरफान के अनुसार, उनकी गाड़ी को जहां-तहां रोक कर भारी विरोध प्रदर्शन जताया जा रहा है. इरफान अंसारी वापस जाओ, इरफान अंसारी मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं. यहां तक कि गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी है. इरफान दे मुताबिक, पार्टी के युवा कार्यकर्ता उनसे कह रहे हैं कि आप कांग्रेस के बहुत बड़े हितैषी बनते हैं. बावजूद इसके यहां मुसलमान की 18% आबादी होने के बावजूद लोकसभा में एक भी प्रत्याशी नहीं बनाया गया गया है. ब्राह्मण समाज को दो टिकट, राजपूत को एक टिकट दे दिया गया है और आप तमाशा देखते रह गये. आप सबको डूब मरना चाहिए, आपके साथी विधायक अनूप सिंह ने अपनी पत्नी को टिकट दिला दिया लेकिन आप एक विधायक होकर झारखंड की शान फुरकान अंसारी को टिकट नहीं दिला पाये. बड़ी ही शर्म की बात है. आप क्षेत्र भ्रमण क्यों कर रहे हैं. बेहतर होगा कि आप घर जाइए और सो जाइए. हम लोग किसी भी कीमत पर वोट नहीं करेंगे. जब तक हमारी मांगों को नहीं सुना जाता, तब तक हम लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

भानु का तंज

विधायक भानु प्रताप शाही ने इंडी गठबंधन और इरफान को निशाने पर लेते हुए तंज कसा है. सोशल मीडिया के जरिये कहा है कि ये इंडी वालों को झारखंड में एक मुस्लिम को लड़ाना ही चाहिए था. इरफान तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. आपके पिता फुरकान के साथ जो अन्याय हुआ है, उसका बदला पूरे झारखंड में लेना है. इसके बाद तब हम आपके घर बुलडोजर नहीं चलायेंगे. साथ ही भानु ने कहा कि अगर इरफान को कांग्रेस में न्याय नहीं मिल रहा हो उन्हें ओवैसी की पाटी में शामिल हो जाना चाहिए. यह मुसलमान के हक अधिकार का मसला है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version