रांची। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत झारखंड को 9वां रैंक हासिल हुआ है। झारखंड के लिए यह गौरव का विषय है। सीएम चंपाई सोरेन ने इस उपलब्धि के लिए झारखंडवासियों को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट कर बधाई दी है। कहा है कि बधाई झारखंड। झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों, मूलवासियों और आम लोगों के जीवन स्तर में बदलाव ला रही हमारी सरकार की योजनाओं और उनके द्वारा हो रहे बदलावों को केंद्र सरकार द्वारा सराहा गया है।
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत चलने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन ने ग्रामीण विकास के विभिन्न मापदंडों पर झारखंड को पूरे देश में 9वां रैंक दिया है। आप सभी के सहयोग से, झारखंड की आम जनता की सेवा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का हमारा अभियान जारी रहेगा।
क्या है यह मिशन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) 2016 में लांच किया गया था। मिशन का उद्देश्य 300 रूर्बन क्लस्टर विकसित करना और ग्रामीण-शहरी विभाजन को पाटना है। क्लस्टर समग्र रूप से आर्थिक, सामाजिक और भौतिक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे। रूर्बन (ग्रामीण-शहरी) क्षेत्र लगभग 30 से 40 लाख आबादी वाले 15-20 गांवों के समूह को संदर्भित करते हैं। रूर्बन मिशन दो फंड स्ट्रीम वाली एक केंद्र प्रायोजित योजना है।