-विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्र की उपलब्धि से कल्पना खुश
-कहा, हेमंत जी से मुलाकात होगी तो बताऊंगी
रांची। विदेश में रहकर पढ़ाई पूरी करने वाले छात्र संजय को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है खूब बधाई। आगे लिखा है कि कोई भी विपत्ति आये, झारखंडी अपनी राह खुद बनाता है। उस राह पर चलकर अपनी मंजिल को भी पाता है, क्यूंकि झारखंडियों ने कभी झुकना सीखा ही नहीं है। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप के तहत विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए बधाई संजय। फिर लिखा कि मुझे विश्वास है आप और आपकी तरह मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप के तहत शिक्षा लेने वाले अन्य युवा भी कई और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। पुन: हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।

कल्पना ने लिखा है कि हेमंत जी से जेल में अपनी अगली मुलाकात में मैं आपकी उपलब्धि के बारे में उन्हें जरूर बताऊंगी। वह आपकी इस उपलब्धि पर बहुत खुश होंगे। मुझे वह कहते थे कि झारखंड से 50 से अधिक आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के युवा विदेश में सौ फीसदी सरकारी खर्चे पर पढ़ाई के लिए जा चुके हैं। कुछ की तो विदेश में ही नौकरी भी लग गयी है। वह यह भी कहते थे कि देखना जब यह युवा विदेश में नयी-नयी जानकारी सीखेंगे, तो उसका उपयोग वह अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने गांव के लिए, अपने समाज के लिए, अपने झारखंड के लिए और देश के लिए कर पायेंगे। यह भी कि अब झारखंड पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। आगे बढ़ने का यह जो कारवां शुरू हुआ है, वह बढ़ता ही जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version