रांची। सरकार बनने के कुछ दिनों के बाद से जेएमएम से विधायक लोबिन हेंब्रम पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार से नाराज चल रहे थे। उनकी नाराजगी कई मौके पर देखने को भी मिलती रही है। पार्टी ने राजमहल लोकसभा सीट से सांसद विजय हांसदा को फिर उम्मीदवार घोषित किया है। उसके बाद अब पार्टी के विधायक लोबिन हेंब्रम जेएमएम के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में होंगे। उसकी जानकारी विधायक ने खुद दी है। लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सांसद विजय हांसदा का कड़ा विरोध होने के बाद भी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
राजमहल लोकसभा की जनता वर्तमान सांसद के खिलाफ है और मुझे समर्थन कर रही है। जनता के इसी समर्थन को देखते हुए मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। और मुझे पूरा भरोसा है कि जनता का समर्थन मुझे मिलेगा। मैं यह चुनाव स्थानीय नीति को लेकर लड़ रहा हूं। विजय हांसदा की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है। लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने कल्पना सोरेन को लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद भी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया। हमें लोग बागी बोलते हैं। हम बागी नहीं हैं, जेएमएम बागी हो गया है। जेएमएम अपना चुनावी घोषणा पत्र भूल चुका है। बसंत सोरेन ने खुद कहा था कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में विजय हांसदा की स्थिति ठीक नहीं है और अब मुझे उम्मीद है कि मैं इस लोकसभा सीट से चुनाव जीतूंगा।