रांची। पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा सीट से गठबंधन की साझा प्रत्याशी जोबा माझी 23 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगी। सोमवार को प्रत्याशी जोबा माझी को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सिंबल प्रदान किया। जोबा माझी के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन साथ रहेंगे। नामांकन से पूर्व चाइबासा के खुटकट्टी मैदान में जनसभा होगी।