रांची। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा चुनाव लड़ेंगे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है और यहां एक ही उम्मीदवार को पार्टी से बार-बार मौका मिल रहा है। ऐसे में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि रीतलाल प्रसाद वर्मा चाचा थे और वह कोडरमा संसदीय क्षेत्र से पांच बार सांसद चुने गये।