रांची। अग्रवाल सभा द्वारा संचालित अग्रसेन भवन में बहुउद्देशीय सभागार का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में बहुउद्देशीय सभागार का उद्घाटन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने किया। इसके बाद अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, विनोद कुमार जैन, पवन कुमार पोद्दार सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री गणेशजी और महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सभा विगत कई वर्षों से जनसेवा, कल्याणकारी, रचनात्मक और सामाजिक कार्यों को कर एक उत्कृष्ट पहचान बनायी है। अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने कहा कि अग्रवाल सभा अग्रसेन भवन के आधुनिकरण के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। मौके पर मनोज कुमार चौधरी, पवन कुमार पोद्दार, संजय सर्राफ, विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार, प्रमोद कुमार अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, पवन पोद्दार, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, कमल खेतावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Previous Articleकोडरमा से निर्दलीय लड़ेंगे जेपी वर्मा
Next Article एएचटीयू टीम ने मानव तस्कर को किया गिरफ्तार