रांची। खूंटी पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पैनी नजर रख रही है। खूंटी पुलिस पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी पर सीसीए के तहत कार्रवाई की है। इसमें पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का सहयोगी नीलांबर गोपए श्रवण गोप और विश्राम कोगाड़ी का नाम शामिल हैण् तीनों उग्रवादी फिलहाल जेल में बंद है। कुछ मामले में इन तीनों को कोर्ट से जमानत मिली थी। अब सीसीए लगने से एक वर्ष तक जेल से रिहा नहीं हो सकेगा। तीनों उग्रवादियों को पुलिस ने बीते साल गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दिनेश गोप का खास सहयोगी नीलांबर गोप को पुलिस ने खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र से जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में घायल दिनेश गोप का नीलांबर इलाज कराया था। नीलांबर दिनेश गोप से नेपाल मिलने पहुंचता था। वहीं, श्रवण गोप और विश्राम कोंगाड़ी एरिया कमांडर जोहन टोपनो का नजदीकी रहा है।

जेल के बाहर उग्रवादियों की निगरानी के लिये किया गया भौतिक सत्यापन
लोकसभा चुनाव को लेकर जेल की सलाखों से बाहर उग्रवादियों के हर गतिविधि पर खूंटी पुलिस नजर रख रही है। चुनाव को लेकर पुलिस महकमा चौकन्ना है और वह नहीं चाहता है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिले। इसलिए ऐहतियात बरतते हुए जेल से रिहा उग्रवादियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। पूर्व के कांड में आरोपित या जेल से छूटे उग्रवादियों के घर पर पहुंच कर पुलिस भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसके तहत वर्तमान में उग्रवादी कहां है क्या कर रहा है समेत अन्य डिटेल की जानकारी पुलिस ले रही है। खूंटी पुलिस करीब 130 उग्रवादियों का भौतिक सत्यापन किया है।

चुनाव के मद्देनजर निगरानी: एसपी
खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पीएएलएफआइ उग्रवादियों की निगरानी की जा रही है। तीन उग्रवादियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है। वहीं, करीब 130 उग्रवादियों का भौतिक सत्यापन किया गया है। परमानेंट वारंटी समेत अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version