कुल्लू। जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र ब्रो में पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम की अवेध खेती को नष्ट करने में सफलता हासिल की है।

नशे की खेती करने का मामला गत दिवस उस दौरान सामने आया जब पुलिस इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान जब पुलिस शिलावटी के समीप पहुंची तो खेतों में अफीम की खेती की हुई पाई गई।

पुलिस ने अफीम की अवैध खेती को नष्ट करके कब्जे में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने मौका से 60 हजार 590 अफीम के पौधे नष्ट किए हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि जिस भूमि पर अफीम की खेती की गई थी वह मुश्तरिका हिस्सेदार सुभाष चन्द व दोरजे छेरिग निवासी धमोटा (शिलावाटी) की है। पुलिस सभी तथ्यों को सामने रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version