रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में जमीन कारोबारी अफसर अली को इडी ने गिरफ्तार किया है। हालांकि जमीन से जुड़े एक अन्य मामले में इडी ने अफसर अली को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था । इडी कोर्ट के आदेश पर फिर से इडी ने मंगलवार को अफसर अली को इडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में पेश किया। पेशी के बाद इडी ने उससे पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की। अदालत ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है।
इससे पूर्व जमीन घोटाले मामले में इडी ने मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर कई दिनों तक पूछताछ की है। इसमें इडी को कई जानकारी मिली हैं। सद्दाम ने ऐसे 11 डीड (रजिस्ट्री के दस्तावेज) के फर्जीवाडे की पुष्टि की है जो कोलकाता के बताये जा रहे हैं। जमीन कारोबारी अफसर अली से छह दिनों तक रिमांड पर होगी पूछताछ