रांची। हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रलय सिन्हा की स्मृति में लेक्चर सीरीज की शुरूआत की गयी। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाइकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में इसकी शुरूआत की। लेक्चर सीरीज में हर दूसरे सप्ताह कानूनी विषयों पर चर्चा की जायेगी। पहली चर्चा में अधिवक्ता जीतेंद्र सिंह ने वकीलों के साथ खनिज कानूनों के संबंध में जब्ती की कार्यवाही विषय पर मंथन किया।