एटीआइ का नया भवन नवंबर में तैयार!
रांची। अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए बनाये जा रहे नये भवन का निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। एचइसी में ज्यूडिशियल एकेडमी के समीप ही बन रहे श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान, एटीआइ बिल्डिंग को हर हाल में समय पर पूरा करने का लक्ष्य भवन निर्माण विभाग ने इंजीनियरों और संवेदकों को दिया है। वर्तमान में एटीआइ मेयर्स रोड स्थित भवन से संचालित हो रहा है। इसे स्थानांतरित कर नये भवन से संचालित किये जाने की योजना है।
155.56 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन का काम चल रहा है। विगत दिनों भवन मंत्री बसंत सोरेन ने इसकी समीक्षा की थी और काम धीमा होने पर कड़ी नाराजगी जतायी थी। यह बात सामने आयी थी कि एक साल में महज 10 फीसदी कार्य हुआ है। ऐसे में मंत्री ने कड़ी फटकार भी लगायी थी। काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था। स्पष्ट कहा था कि काम में देरी होने से लागत बढ़ती है और सरकार को अतिरिक्त बोझ पड़ता है। ऐसे में हर हाल में काम में तेजी लाने को कहा गया था।