सिलीगुड़ी। भाजपा के स्टार प्रचारक और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंचे है। मिथुन चक्रवर्ती बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरे। हवाई अड्डे पर मिथुन चक्रवर्ती का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के लिए सड़क मार्ग से निकल गए। मयनागुड़ी में मिथुन चक्रवर्ती जलपाईगुड़ी लोकसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ. जयंत राय के समर्थन में रोड शो करेंगे।

वहीं, मयनागुड़ी रवाना होने से पहले पत्रकारों से करते हुए कहा कि अब बहुत हो गया। पश्चिम बंगाल में बदलाव की जरूरत है। वहीं, उन्होने आगे कहा कि इस बार वे अपना चुनाव प्रचार काबलीवाला से शुरू करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version