कोडरमा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया । जारी मेरिट लिस्ट में निखिल कुमार ठाकुर ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाते हुए कोडरमा जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।

निखिल ने मैट्रिक की परीक्षा सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया से दी है। जयनगर प्रखंड के गोहाल निवासी निखिल कुमार ठाकुर ने बताया कि मैट्रिक में बेहतर परिणाम को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। स्कूल में शिक्षकों के मार्गदर्शन के उपरांत घर में भी परीक्षा को लेकर खास तैयारी की गई। निखिल ने बताया कि जैक मैट्रिक के परिणाम में उन्हें अंग्रेजी में 96 अंक, हिंदी में 98 अंक, गणित में 98 अंक, साइंस में 98 अंक, संस्कृत में 96 अंक, कुल 486 अंक के साथ 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने को लेकर उन्होंने 9वीं कक्षा से ही विषयों पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे उठकर 2 घंटे की पढ़ाई करना उनके दिनचर्या में शामिल थी।

उन्होंने बताया कि सफलता के पीछे समय प्रबंधन और परिश्रम का काफी योगदान होता है। दोनों के बीच सामंजस बैठने के बाद आज उन्हें बेहतर अंक प्राप्त हुए हैं। निखिल ने बताया कि उनके पिता नंदलाल ठाकुर गांव में ही एक छोटी सी सैलून चलते हैं। इसके अलावा उनके पिता खेती के कार्य से भी जुड़े हुए हैं। जबकि माता रीना देवी गृहणी हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं में विज्ञान की पढ़ाई करने के बाद उनका सपना आईआईटी में दाखिला लेकर कंप्यूटर इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल करना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version