रांची। राजधानी के विभिन्न होटलों में सेक्स रैकेट चलाये जाने की सूचना के बाद सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी दौरान डेली मार्केट थाना की पुलिस ने होटल लेक व्यू में छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसमें एनएसयूआइ के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर और प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार है। इसके फोन से लड़कियों की अश्लील तस्वीर सहित कस्टमरों से किये गये चैट पुलिस को मिले हैं। साथ ही पुलिस को छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मलिक मनसून पॉल को भी गिरफ्तार किया गया है। सेक्स रैकेट के धंधे में संलिप्त लोग बंगाल से लड़कियां लाते थे और कस्टमर की डिमांड पर होटल में पहुंचा दिया करते थे।
सेक्स रैकेट चलाने वाले पहले से होटल का कमरा बुक करवा कर रखते थे, इसके बाद जिन कस्टमरों को लड़कियों की जरूरत होती थी, उन तक लड़कियां भेजने का काम अमरजीत करता था। यह युवक ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के साथ भी जुड़ा हुआ है। पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिस पर कार्रवाई चल रही है। पुलिस को कई सफेदपोशों ने अमरजीत को छुड़वाने के लिए पैरवी की, लेकिन पुलिस की कड़ी कार्रवाई और रांची के सीनियर एसपी के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version