रांची। ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के अंतर्गत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन में सुधार करने का निर्देश सभी जिलों के अधिकारियों को दिया है। विभाग ने कहा है कि जिन जिलों में अधिक ट्रांजेक्शन रिजेक्ट हो रहे हैं, वहां फिर से सत्यापन कराते हुए रिजेनरेट करके ट्रांजेक्शन कराया जाये। मनरेगा मजदूरों के बैंकों में केवाइसी अपडेट कराने को भी कहा गया है, ताकि समय पर मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया जा सके। बता दें कि मनरेगा में बड़े पैमाने पर रिजेक्ट ट्रांजेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। कई सालों से इसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। काम के बदले मजदूरों को मजदूरी भुगतान की राशि भेजी जाती है, लेकिन उनके बैंक के खाते में राशि नहीं जाती। कई मामलों में आधार का सीडिंग नहीं होना सहित कई जरूरी दस्तावेज नहीं होता है। विभाग ने इसके अलावा सीपी ग्राम के तहत मिली शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन करने को कहा है।
Related Posts
Add A Comment