रांची। रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में सक्रिय पांडेय गिरोह के अपराधी गोविंद राय को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ओड़िशा से गोविंद राय को गिरफ्तार किया है। गोविंद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। गोविंद से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। गोविंद पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

गोविंद की तलाश हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो के साथ-साथ कई जिलों की पुलिस कर रही थी। इसी दौरान एटीएस को सूचना मिली कि गोविंद ओड़िशा में छिपकर रह रहा है। इसके बाद एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से गोविंद के पीछे लगी हुई थी। सूचना के आधार पर गोविंद को उस समय एटीएस की टीम ने पकड़ लिया, जब वह मोबाइल खरीदने के लिए बाहर निकला था।

पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी के जेल जाने के बाद गोविंद ही गैंग को संचालित कर रहा था। गोविंद आदतन अपराधी है। रामगढ़ के रहने वाले गोविंद राय पर रामगढ़, बोकारो सहित कई जिलों में हत्या के मामले भी दर्ज हैं। खासकर रामगढ़ के पतरातू और उसके आसपास के कोयला क्षेत्र में गोविंद राय का ज्यादा ही आतंक था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version